कारगिल विजय 1999 सह कारगिल माह के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

बोकारो: कारगिल विजय 1999 सह कारगिल माह के उपलक्ष्य पर शनिवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई द्वारा ग्राम बांध घुटू के अंतर्गत आदिवासी बस्ती में वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप करीब 50 परिवार को राशन वितरण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान सामाजिक सरकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच आम और मूढ़ी का पैकेट आकर्षण का केंद्र बना रहा।

इस दौरान जिला मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि खेती बारी और मेहनत मजदूरी से अपना जीवन यापन करने वाले आदिवासी जन समुदाय के बीच हम सभी पूर्व सैनिकों को उनकी प्रकृति प्रेम की एक सुखद अनुभूति हुई। उनका स्वयं से सभी पौधों को सहर्ष स्वीकार करना और उन्हें सफलतापूर्वक लगाने का संकल्प करना हमें हर्षित कर रहा था।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एकल अभियान के प्राणचंद्र महतो, सुनील जी, दूलाली कुमारी, रियाटा इंडिया कंपनी के मनोज जैन और दिव्याती संस्था का विशेष योगदान रहा। परिषद के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह,सचिव राकेश मिश्रा जिला मंत्री संजीव कुमार, राजीव कुमार, राजहंस,राजीव रंजन सिन्हा,मनोज कुमार, सरयू शर्मा, राजकुमार प्रसाद, अभय राय, प्रशांत कुमार सहित सभी संगठनों के सदस्यों का योगदान रहा।