राजहरा कोल ब्लॉक से उत्पादन शुरू, झारखंड के आर्थिक विकास को मिलेगी गति

झारखंड: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और पलामू के सांसद वीडी राम ने रविवार को पलामू जिले के पंडवा गांव स्थित राजहरा नार्थ (सेंट्रल और ईस्टर्न) कोयला खदान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह परियोजना झारखंड के औद्योगिक और आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगी।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में उद्योगों के विस्तार और रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध है। “इस परियोजना से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार की विस्थापन नीति के तहत प्रति दो एकड़ भूमि पर एक नौकरी दी जाएगी, जिससे स्थानीय रैयतों को उनके अधिकार मिलेंगे।

रोजगार और राजस्व में वृद्धि

इस कोल ब्लॉक के संचालन से राज्य को प्रतिवर्ष 102 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। साथ ही, इस खदान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 550 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यह कोयला ब्लॉक झारखंड में दूसरे धनबाद के रूप में उभरने की संभावना रखता है।

उद्योग और बुनियादी सुविधाओं का होगा विकास

फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित इस कोयला खदान से निकला कोयला जी-8 ग्रेड का होगा, जिसकी मांग स्टील प्लांट में अधिक है। कंपनी ने क्षेत्र में सड़क निर्माण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा सुविधाओं के विकास की भी योजना बनाई है।

सांसद वीडी राम ने कहा कि यह परियोजना पलामू और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक उन्नति का लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के रैयतों से सीसीएल द्वारा मांगी गई चेकलिस्ट के अनुसार आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील भी की, ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।

खनन से जुड़े अधिकारी और उद्यमी रहे मौजूद

इस उद्घाटन समारोह में कंपनी के एमडी समीर लोहिया, डायरेक्टर मयंक आर्या, सुमित जैन, कुमार हर्ष, नीतीश अग्रवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह परियोजना स्थानीय बुनियादी ढांचे और जीवन स्तर में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएगी।

राजहरा नार्थ कोयला खदान की नीलामी 2021 में हुई थी, और अब इसका उत्पादन शुरू होने से झारखंड के औद्योगिक क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। इससे राज्य सरकार को राजस्व मिलेगा, रोजगार सृजन होगा, और पलामू जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राजहरा कोल ब्लॉक से उत्पादन शुरू, झारखंड के आर्थिक विकास को मिलेगी गति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×