जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में आगामी सात दिनों तक उत्पादन प्रभावित रहेगा. कंपनी प्रशासन ने इस संबंध में 30 मार्च, रविवार को एक सर्कुलर जारी किया है. प्लांट हेड सुनील तिवारी के आदेश से जारी इस सर्कुलर के अनुसार, 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा, जिससे विभिन्न विभागों में उत्पादन ठप रहेगा. हालांकि, कुछ विभागों में कामकाज जारी रहेगा.
ब्लॉक क्लोजर की अवधि और विभागों पर असर
कंपनी प्रशासन के अनुसार, 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा। इस दौरान विभिन्न फैक्ट्रियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा—
• फ्रेम फैक्ट्री और इंजन डिवीजन: 2 अप्रैल को एक दिन का ब्लॉक क्लोजर.
• व्हीकल फैक्ट्री (लाइन 1, 2, 3, फाइनल सहित), पेंट फैक्ट्री, ट्रिम फैक्ट्री: 2 अप्रैल से 3 अप्रैल तक दो दिन का ब्लॉक क्लोजर.
• डिफेंस फैक्ट्री (लाइन 4): 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक तीन दिन का ब्लॉक क्लोजर.
छुट्टियों की व्यवस्था
• 31 मार्च को ईद की सवैतनिक छुट्टी दी गई है.
• 30 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के बदले कर्मचारियों को 1 अप्रैल को छुट्टी मिलेगी.
• 5 अप्रैल (शनिवार) को कंपनी के सभी डिवीजन में काम होगा.
• 6 अप्रैल (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
• 7 अप्रैल (सोमवार) से सामान्य दिनों की तरह उत्पादन शुरू होगा.
ब्लॉक क्लोजर के नियम और वेतन कटौती
ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50% और कर्मचारियों की लीव का 50% कटता है. जिन कर्मचारियों की पीएल (प्रिविलेज लीव) या सीएल (कैजुअल लीव) समाप्त हो चुकी है, उनके वेतन से समायोजन किया जाएगा. यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी को इस दौरान ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उसे सामान्य कार्य दिवस की तरह काम पर आना होगा. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के पूरे दिन का वेतन कट जाएगा, और वह दिन अवकाश में गिना जाएगा.
1.50 लाख मजदूरों पर पड़ेगा असर
टाटा मोटर्स के इस ब्लॉक क्लोजर का सीधा असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की करीब 95% कंपनियों पर पड़ेगा. इन कंपनियों से टाटा मोटर्स को कास्टिंग, मशीन, रिम, नट-बोल्ट, रबर के सामान, फाइबर आदि की सप्लाई होती है. ब्लॉक क्लोजर के कारण इन कंपनियों में भी उत्पादन प्रभावित होगा, जिससे मजदूरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.