जनजातीय सिनेमा के निर्माताओं को मिलेगी वित्तीय सहायता – सीएम चंपाई सोरेन..

जमशेदपुर के एक्सएलआरआई कॉलेज के प्रेक्षागृह में रविवार को आल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल सीने अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था, जहां मुख्य अतिथि के रूप में सीएम चंपाई सोरेन मौजूद थे, उन्होंने कई पहलुओं पर बात की और कहा कि राज्य सरकार सभी जनजातीय सिनेमा के निर्माताओं को वित्तीय रूप से हर संभव सुविधा प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का विस्तारित बयान
नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल सीने अवॉर्ड समारोह में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में जनजातीय सिनेमा उद्योग में समृद्धि और विकास देखा जा रहा है. निर्माता और निर्देशक समाज के ज्वलंत मुद्दों पर अच्छी फिल्में बना रहे हैं. राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि वह राज्य के सभी निर्माता-निर्देशक को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि निर्माता अपनी फिल्म का बजट तैयार करें, सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कराएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि झामुमो के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य के सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक स्थितियों को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. सीएम ने ये भी कहा कि निर्माता-निर्देशक हो या फिल्म निर्माण से जुड़े लोग सभी पोटो हो के नाम से एक संस्था बनाकर एक ही छत के नीचे काम करें, ताकि हमें भी फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को पहचानने में आसानी हो.

“बार बिता हासा लागिड” को मिला बेस्ट फिल्म पुरस्कार
समारोह में बेस्ट फिल्म का अवार्ड बार बिता हासा लागिड को दिया गया वहीं बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड अरबिन तियु और पार्वती सूरी को मिला. बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मनोरंजन पूर्ति को दिया गया जबकि बेस्ट स्टोरी का अवार्ड बार बिता हासा लागिड को प्राप्त हुआ. वहीं आल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से सीने अवॉर्ड समारोह में साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता बुधन सिंह हेस्सा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *