राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 15 फरवरी को आएंगी रांची, बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगी शामिल

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 15 फरवरी को रांची के प्रतिष्ठित संस्थान, बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आ रही हैं। इस विशेष अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में बिरला ग्रुप के चेयरमैन भी विशेष रूप से शिरकत करेंगे।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

प्लेटिनम जुबली समारोह की शुरुआत
बीआईटी मेसरा अपने स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 फरवरी से 15 जुलाई तक चलने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान शिक्षा, नवाचार और समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करेगा।

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि बीआईटी मेसरा की स्थापना 1955 में हुई थी और तब से यह देश के प्रमुख तकनीकी शिक्षा संस्थानों में से एक के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।

विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
पांच महीने तक चलने वाले इस समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सेमिनार, कार्यशालाएं, संगोष्ठियां और विज्ञान तथा नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनियां शामिल होंगी। इन आयोजनों में देशभर के वैज्ञानिक, शिक्षा विशेषज्ञ, शोधकर्ता और उद्योग जगत के दिग्गज हिस्सा लेंगे।

राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान
बीआईटी मेसरा ने पिछले सात दशकों में इंजीनियरिंग, विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। इस संस्थान से पढ़े हुए छात्र-छात्राएं आज देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं और भारत के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्लेटिनम जुबली समारोह की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन से और भी खास हो जाएगी। उनके संबोधन से छात्र-छात्राओं को शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में नई प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×