बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी, एक दिन पहले से होगी शीघ्र दर्शनम की बुकिंग..

देवघर: कोरोना का संक्रमण पूरी तरह गया नहीं है। इसलिए यह तय हो गया कि महाशिवरात्रि पर देवघर में शिव बारात की झांकी नहीं निकलेगी। लेकिन बाबा मंदिर में पूजा को आने वाले भक्तों के लिए प्रशासनिक स्तर पर मुकम्मल तैयारी की गयी है। क्यू सिस्टम रूट को पूरी तरह सैनिटाइज्ड कर दिया गया है। महाशिवरात्रि को बाबा की पूजा करना चाहते हैं और लंबी कतार से परहेज करना चाहते हैं तो शीघ्रदर्शनम पास की बुकिग एक दिन पहले भी करा सकते हैं। मंदिर के निकट नाथबाड़ी में इसके लिए विशेष छह काउंटर बनाए गए हैं। पांच सौ रुपया में एक कूपन मिलेगा। शिवरात्रि के दिन सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक का दो दो घंटा का स्लाट होगा। इस स्लाट की बुकिग आप सोमवार को कराकर मंगलवार को पूजा करने के लिए पहले से अपनी व्यवस्था कर सकते हैं।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि शीघ्रदर्शनम से पूजा करने वालों की सुविधा को बेहतर करने के मकसद से दो दो घंटा का टाइम स्लाट तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है। यह सुबह छह बजे से संध्या चार बजे तक दो-दो घंटे के स्लाट अनुरूप शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। रूटलाइन व मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सूचना केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। चलंत सूचना केन्द्र होगा। रूटलाइन को नियंत्रित करने हेतु बीएड कालेज में मजबूत स्पाइरल बनाया गया है। शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। बाबा मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल के साथ साथ अतिरिक्त एम्बुलेंस, क्यूआरटी टीम, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होगी। थर्मोकोल-प्लास्टिक मुक्त मंदिर प्रांगण रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×