गणतंत्र दिवस की तैयारी : रांची के मोरहाबादी मैदान में जवानों ने किया फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल..

रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयेाजन किया जा रहा है। कोविड-19 के परिपे्रक्ष्य में सीमित व्यक्तियों की सहभागिता के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाना है। जिसके मद्देनजर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त, रांची श्री छवि रंजन की अगुवाई में आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।

फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान 26 जनवरी को किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दुहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी ली गई। परेड का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन, आईजी श्री अखिलेश झा, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री सुरेन्द्र झा मौजूद थे। पदाधिकारियों ने सभी परेड पार्टियों के प्रदर्शन का मुआयना किया। श्री छवि रंजन ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों के मद्देनजर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निदेश भी दिये।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग..

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की हुई। इस दौरान जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित पुलिस बल के अधिकारी भी उपस्थित थे। ब्रीफिंग के दौरान एडीएम लाॅ एंड आर्डर श्री लोकेश मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक, रांची श्री सौरभ ने पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार समारोह का आयोजन किया गया है, सभी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभायें।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर इन प्लाटून की उपस्थिति..

रविवार को हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में CRPF, CISF, ITBP, JAP-1, JAP- 2, JAP- 10, Jharkhand Jaguar, Ranchi District Police (DAP), SSB और झारखंड गृह रक्षा वाहिनी शामिल हुए. वहीं, बैंड पार्टी में JAP-1, JAP- 10 और झारखंड गृहरक्षा वाहिनी (बैंड पार्टी) की उपस्थिति रही.

परेड पलटनों के लिए फर्स्ट इन कमाण्ड के रूप में आईपीएस अधिकारी श्री विनीत कुमार हैं। जो वर्तमान में सहायक पुलिस अधीक्षक हटिया रांची के पद पर पदस्थापित हैं। सेकेण्ड इन कमांड के रूप में परिचारी प्रवर श्री सन्नी कुमार हैं, जो वर्तमान में परिचारी प्रवर-द्वितीय के पद पर पदस्थापित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×