रांची के कई इलाकों में आज यानी रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग द्वारा मरम्मत कार्य, ट्रांसफार्मर बदलने और लाइन अपग्रेडेशन के चलते कई जगहों पर 3 से 4 घंटे तक पावर कट रहेगा. इससे राजधानी के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. बिजली विभाग ने एडवाइजरी जारी कर उन क्षेत्रों की जानकारी दी है, जहां बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
बिजली कटौती का मुख्य कारण
बिजली विभाग ने बताया कि मरम्मत कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली बंद की जाएगी. इसमें ट्रांसफॉर्मर बदलने, हाई वोल्टेज लाइनों की मरम्मत और सबस्टेशनों के अपग्रेडेशन जैसे कार्य शामिल हैं. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में निर्धारित समय के अनुसार बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी.
किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती?
1. कोकर रूरल पावर सबस्टेशन (33/11 केवीए)
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: इस दौरान 33 केवीए फीडर की मरम्मत के कारण कोकर ग्रामीण पावर सबस्टेशन से जुड़े सभी 11 केवीए फीडर बंद रहेंगे. इससे कोकर, चूनाभट्ठा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलौंग और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
2. कोकर अर्बन पावर सबस्टेशन (33/11 केवीए)
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: इस दौरान 33 केवीए फीडर की मरम्मत के कारण लालपुर, पीस रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, कांटाटोली, डंगराटोली, सर्कुलर रोड और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
3. हटिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र (33/11 केवीए)
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: हटिया में 33 केवीए लाइन में ब्रेकर बदलने का कार्य किया जाएगा. इसके कारण 11 केवी कल्याणपुर फीडर, 11 केवी ओबरिया फीडर और रेलवे फीडर से जुड़ी विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी.
4. सिकिदिरी लाइन (33/11 केवीए)
समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: इस दौरान 33/11 केवीए सांडी, 33/11 केवीए चायबगान, 33/11 केवी चुट्टूपालू विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवीए फीडर बंद रहेंगे. इससे चुट्टूपालू, पिस्का, जैडिहा, बरतुआ, बारीडीह, आनंदी, चेतनबरी और गगरी के निवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा.
5. अशोकनगर पुंदाग फीडर (33/11 केवीए विद्युत शक्ति केंद्र)
समय: सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: पुंदाग फीडर से जुड़े डिबडीह, साईं विहार और पुंदाग दीपाटोली फीडर के ऑफिसर्स लैंड मोहल्ले में एलटी और एचटी लाइन का कार्य किया जाएगा. इस कारण इन क्षेत्रों में कुछ घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
6. हरमू विद्युत शक्ति केंद्र (33/11 केवीए)
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: हरमू क्षेत्र की चेतन टोली और आसपास के इलाकों में ट्रांसफॉर्मर मरम्मत का कार्य होगा. इस कारण इन इलाकों में कुछ घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
बिजली कटौती से जनता को हो सकती है परेशानी
रविवार को कई महत्वपूर्ण इलाकों में बिजली कटौती होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. विशेष रूप से कोकर, हटिया, पुंदाग और हरमू जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों को इस दौरान बिजली के बिना रहना पड़ेगा. ऐसे में गर्मी और उमस के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है, साथ ही कई घरेलू और व्यावसायिक कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं.
बिजली विभाग की अपील
बिजली विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अस्थायी असुविधा को समझें और इस दौरान आवश्यक तैयारियां करके रखें. विशेष रूप से उन इलाकों के लोग जहां बिजली कटौती होगी, वे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पहले से चार्ज करके रखें. इसके अलावा, बिजली जाने के समय का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों को योजना के अनुसार निपटाने की सलाह दी गई है.
बिजली आपूर्ति कब बहाल होगी?
बिजली विभाग के अनुसार, मरम्मत कार्यों के पूरा होते ही संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. अधिकांश इलाकों में दोपहर 2:00 बजे तक बिजली लौटने की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में 3:00 बजे तक बिजली बहाल कर दी जाएगी.