पूजा हत्याकांड: डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील टिप्पणी करता था युवक, गिरफ्तार

हजारीबाग मेडिकल कालेज की छात्रा पूजा भारती पूर्वे हत्याकांड मामले में नया उदभेदन हुआ है। हजाटीबाग के खिरगांव पांडेय टोला निवासी रवि कुमार पांडेय डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर पूजा को अश्लील टिप्पणी भेजा करता था। पुलिस ने रविवार को आरोपित रवि को गिरफ्तार कर लिया है।

सदर थाना पुलिस ने फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट को आधार बना कर उसे घर से गिरफ्तार किया। रवि पांडेय मार्खम कॉलेज में स्नातक पार्ट टू का छात्र है। फिलहाल सीजेएम कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अब इस बात की जांच की जा रही है कि युवक हजारीबाग डीसी के नाम से कब से फेसबुक एकाउंट चला रहा था और उसने इस दौरान किस-किस को क्या मैसेज भेजा। जानकारी के मुताबिक उसने डीसी हजारीबाग के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पत्रकार सहित कई अन्य पदाधिकारियों को जोड़ लिया था। पुलिस अब इस पूरे मामले में तकनीकी व साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही है। आरोपित पर आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है|

इधर हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने बताया कि डीसी हजारीबाग नाम से फर्जी फेसबुक आइडी चलाने का मामला मेरे सामने आया था| जैसे ही मामले का पता चला तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि मेडिकल की पढ़ाई कर रही हजारीबाग मेडिकल कालेज के प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा का शव पतरातू डैम से बरामद हुआ था| लेकिन गोड्डा की रहने वाली इस छात्रा के मौत का रहस्य छह दिनों बाद भी नहीं खुल पाया है। छात्रा के हजारीबाग स्थित हॉस्टल से निकलने के बाद रांची आने तक की सारे इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए डिटेल्स को पुलिस ने बरमाद कर लिया है| लेकिन उसका रांची से पतरातू तक का सफर पुलिस के लिए अभी भी रहस्य बना हुआ है।ऐसे में इस मर्डर- मिस्ट्री को सुलझाने के लिए बड़े अफसर भी लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×