सरहुल जुलूस में गूंजे सियासी सुर, विपक्षी नेताओं ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

सरहुल 2025: सरहुल का पर्व जहां प्रकृति और आस्था का प्रतीक माना जाता है, वहीं इस बार इसका मंच राजनीतिक घमासान का भी गवाह बना। रांची में निकले सरहुल जुलूस के दौरान झारखंड की सियासत गरमाई रही, जहां विपक्षी नेताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उसे आदिवासी विरोधी करार दिया और हटाने का आह्वान किया।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह और जेकेएलएम नेता देवेंद्र नाथ महतो समेत कई राजनेता अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के संकल्प के साथ मंच से सरकार की नीतियों पर तीखे हमले किए गए।

सरना स्थल की जमीन को बचाने की मांग

जुलूस के दौरान आदिवासी समाज के नेताओं ने केंद्रीय सरना समिति के पास बने फ्लाईओवर और उसके रैंप को हटाने की मांग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। सरकार की उदासीनता के विरोध में काली पट्टी बांधकर जुलूस में शामिल हुए आदिवासी नेता सरकार पर हमलावर दिखे। चंपाई सोरेन ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के साथ-साथ आदिवासियों की पहचान को बचाना जरूरी है। उन्होंने केंद्रीय सरना समिति स्थल की जमीन की रक्षा के लिए आदिवासियों को खुद आगे आने का आह्वान किया।

विपक्ष के तीखे हमले

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सरहुल को आदिवासियों का महान पर्व बताते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने सरकार पर आदिवासियों की भावनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरहुल समाज को जोड़ने का पर्व है और इसके जरिए सरकार के आदिवासी विरोधी रवैये को उजागर करना जरूरी है।

जेकेएलएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आदिवासियों की पहचान मिटाने की साजिश के खिलाफ समाज को एकजुट होना होगा।

सरहुल पर्व की धूम

इन सियासी हलचलों के बीच सरहुल की धूम भी देखने को मिली। जुलूस के दौरान हेमंत सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की महिलाओं के साथ नृत्य करती नजर आईं। सरहुल जुलूस शहर की सड़कों पर निकला और सिरमटोली तक पहुंचा, जहां लोगों ने प्रकृति को नमन करते हुए पर्व की परंपराओं को निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×