झारखंड में सियासी संकट: हेमंत सोरेन विधायकों के साथ रांची लौटे, विधायक दल की बैठक..

झारखंड में पल-पल सियासी परिदृश्य बदल रहा है। दोपहर में खबर आई कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सभी विधायकों को तीन बसों में भर कर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। इनमें कांग्रेस और झामुमो के विधायक शामिल हैं। एक बस में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठे हुए हैं। जिन तीन बसों से इनको ले जाया गया है, उनमें दो बसों का रंग पीला और तीसरी बस का रंग ब्लू है। सुबह से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि हेमंत सोरेन अपने विधायकों को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं। इस बीच कुछ तस्वीरें भी सामने आ गईं। एक तस्वीर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायकों के साथ सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे विधायक बैठे हुए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में कांग्रेस व झामुमो के विधायक बस में बैठे नजर आ रहे हैं।

साढ़े तीन बजे लतरातू डैम पहुंचे विधायक व सीएम..
इसके बाद खबर आई कि हेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ अपराह्र साढ़े तीन बजे तक डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस लतरातू डैम पहुंच चुके हैं। तीन बड़ी बसों और दर्जनों छोटी गाड़ियों से सभी नेता यहां पहुंचे हैं। यहां से कहां जाने का कार्यक्रम है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। खूंटी जिले के लतरातू डैम पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे। इस बीच झारखंड अप्डेट्स के संवाददाता ने जब विधायक उमाशंकर अकेला को फोन कर पूछा कि आप लोग कहां जा रहे हैं? लगातार आ रहे फोन काल से गुस्से में कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा- बाघा बॉर्डर जा रहा हूं। शाम छह बजे खबर आई कि हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ नहीं गए हैं। लतरातू डैम में मौज मस्ती के बाद सभी विधायकों को लेकर रांची लौट आए हैं।

शाम में एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रभारी को रिसीव करने पहुंचेंगे..
उधर, दोपहर में हमारे संवाददाता ने जब कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से बात की तो उन्होंने कहा- डंके की चोट पर कह रहा हूं कि सभी विधायक शाम में रांची में ही रहेंगे। उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि शाम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रांची आ रहे हैं। उन्हें रिसीव करने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मालूम हो कि राजेश ठाकुर भी विधायकों के साथ बस में सवार हैं।

निशिकांत ने किया था दावा- हेमंत के पास सिर्फ 36 विधायक..
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस गतिविधियों से यह साफ होता जा रहा कि झारखंड में विधायकों की तोड़फोड़ भी होने की आशंका बनी हुई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक रोज पहले दावा किया था कि हेमंत सोरेन के पास सिर्फ 36 विधायक ही हैं। कयामत तक वह शेष विधायकों का प्रबंध नहीं कर पाएंगे। यह दावा उन्होंने झामुमो के इस दावे पर किया था कि उसके पास 50 विधायकों का समर्थन पत्र है। अब निशिकांत दुबे ने टवीट कर कहा है कि उनका दावा सच साबित होता दिख रहा है।

कांग्रेस ने रात में बुलाई नेताओं की बैठक..
उधर, आज शनिवार रात कांग्रेस ने बैठक बुलाई गई है। इसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस प्रभारी शाम 7.50 बजे दिल्ली से रांची पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अपने विधायकों को सहेजने की कवायद में लगी है। तीन विधायकों की कहानी सामने आने के बाद कांग्रेस ज्यादा अलर्ट मोड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×