झारखंड पुलिस नक्सली संगठन PLFI पर नकेल कसने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है। एक ओर पुलिस पीएलएफआई के उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है, वहीं इसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। पीएलएफआई के लिए लेवी वसूलने और आवश्यक सामग्री पहुंचाने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसके साथ अब पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादियों के खिलाफ पोस्टर वार भी शुरू कर दी है। खूंटी पुलिस ने विभिन्न इलाकों में दिनेश गोप सहित पीएलएफआई के शिर्ष नेताओं का पोस्टर चिपकाया है। खूंटी के कर्रा थाना सहित कई इलाकों में पीएलएफआई सुप्रीमो का पोस्टर चिपकाया गया है। पीएलएफआई उग्रवादी दिनेश गोप पर 25 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। पीएलएफआई का सेकंड इन कमांडर तिलकेश्वर गोप पर 10 लाख का इनाम जारी किया गया है। वहीं, पीएलएफआई के कई उग्रवादियों के चिपकाए गए हैं जिसपर इनाम जारी है।
पुलिस ने इन नक्सलियों की सूचना देने की अपील लोगों से की है। साथ ही सूचना देनेवाले लोगों का नाम गुप्त रखने का भरोसा दिया है। पुलिस सूत्रों की माने, तो रांची के धुर्वा में दिनेश गोप के करीबियों की धर-पकड़ के बाद अब PLFI सुप्रीमो तक पहुंचने के करीब है। इसी सिलसिले में पुलिस खूंटी समेत अन्य क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।