झारखंड में 16 मई से बिना ई-पास के निकले तो आपको देना होगा जुर्माना..

झारखंड में कोरोना वायरस की संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए 16 मई से 27 मई तक सख्ती के साथ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलेगा। राज्य में बिना पास वालों की नो-एंट्री रहेगी। इसके लिए पूरे राज्य भर में अंतरराज्यीय सीमा पर 98 पोस्ट भी बनाए गए हैं। ये चेक पोस्ट झारखंड से सटे हुए राज्य बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ व ओडिशा की सीमा पर बने हुए हैं। पास के लिए झारखंड सरकार ने ई-पास पोर्टल शुरू किया है, जिसपर ई-पास डाउनलोड किया जा सकता है।

पुलिस को मुस्तैद रहने की दी गई हिदायत..
बिना पास वालों को राज्य में आने का वाजिब कारण बताना होगा। इस प्रतिबंध से व्यवसायिक मालवाहक वाहनों को मुक्त रखा गया है। बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा। पुलिस चेक पोस्ट सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थान पर सरकार के कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देश का पालन हो सके, इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में पांच हजार अतिरिक्त बल को तैनात किया है। इनमें तीन हजार अतिरिक्त पदाधिकारी-जवानों के अलावा आठ इको कंपनी व पांच रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) शामिल हैं। इन्हें नियम तोड़ने वालों से सख्ती बरतने का आदेश मिला हुआ है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

पुलिस ने की आमलोगों से अपील..
झारखंड पुलिस ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए है। पुलिस ने कहा कि जो पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें लोग बेवजह परेशान नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×