नक्सली संगठन JJMP के कब्जे से मिले सेक्स टॉयज़, यौन शोषण की आशंका

पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गुरुवार को पलामू  में पांकी थाना के अंतर्गत सालमदिरी गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के खिलाफ एक अभियान के तहत छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि हथियारों के साथ पहली बार झारखंड में प्रतिबंधित संगठन के कब्जे से सेक्स टॉयज़ भी बरामद हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन के सदस्य इन सेक्स टॉयज़ का इस्तेमाल बच्चों और बड़ों का यौन शोषण करने के लिए करते थे। पुलिस को अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस पर जांच शुरू कर दी है।

पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में यह पहला मौका है, जब हथियारों और कैश के साथ सेक्स टॉय भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया की नक्सली किस उद्देश्य से सेक्स टॉय का इस्तेमाल कर रहें थे, इसका पता लगाया जा रहा है।

गुरुवार को जब पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जेजेएमपी के ठिकाने पर छापेमारी की तो गोलीबारी शुरू हो गई। भारी सुरक्षा बल देखकर नक्सली वहां से भाग गए। छापेमारी के दौरान वहां से पुलिस ने एके 56 असाल्ट राइफल, पिस्टल और कुछ आधार कार्ड भी बरामद किए हैं।