बोकारो सेक्टर-4 पंजाब नेशनल बैंक का स्टाफ ऑक्सिजन स्पोर्ट लेकर अचानक ऑफिस पहुंच गया। इसके बाद पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया। समझाने-बुझाने के लिए कई दूसरे स्टाफ भी पहुंच गए। इस खबर के बाद पीएनबी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन का बयान आया है।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बयान में कहा कि ‘उनका चार्जशीटेड कर्मचारी बैंक को बदनाम करने, एनपीए ऋण खातों की जांच-वसूली के काम को रोकने और अधिकारियों पर दबाव बनाने के इरादे से वीडियो बनवाया है। किसी ने उनको किसी काम के लिए ऑफिस नहीं बुलाया था। बल्कि वो ढाई साल से अनाधिकृत रूप से बैंक से अनुपस्थित हैं।’
दरअसल बोकारो में एक बैंककर्मी अपना ऑक्सिजन सपोर्ट लेकर बैंक पहुंच गया। साथ में बैंककर्मी का परिवार भी था। मामला बोकारो के सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। तब वहां मौजूद बैंक के अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा। फिर ये खबर दिल्ली तक पहुंची तो कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ने बयान जारी कर हकीकत पर से पर्दा उठाया।
पीएनबी ने झारखंड अपडेट्स से साफ-साफ कहा कि उनका ये कर्मचारी एनपीए लोन के मामले में चार्जशीटेड है, कई गड़बडियों में इसका नाम है। जांच को प्रभावित करने की नीयत से ये ऑक्सिजन सपोर्ट के साथ ऑफिस पहुंच गया। किसी ने उन्हें किसी काम के लिए बैंक नहीं बुलाया था। वो ढाई साल से गैरकानूनी तरीके से खुद ही अनुपस्थित हैं।
https://youtu.be/6Ifs9qvmZXk