Headlines

पीएम मोदी का जमशेदपुर दौरा रद्द, ऑनलाइन 6 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी..

Ranchi – झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का राजधानी रांची से जमशेदपुर जाने का कार्यक्रम तय था। रांची और जमशेदपुर में मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी का जमशेदपुर जाना फिलहाल कैंसिल बताया जा रहा है। अगर मौसम साफ होता है तो वो जा भी सकते हैं, फिलहाल वेट एंड वॉच वाली स्थिति है। मौसम खराब होने की वजह से रांची से जमशेदपुर की उड़ान नहीं भड़ी जा सकी है। प्रधानमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से ही 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि झारखंड के कई हिस्सों में रविवार की अहले सुबह से हवाओं के साथ वर्षा जारी है।

वहीं पीएम मोदी का बिष्टुपुर मेन रोड से होते हुए गोपाल मैदान तक रोड शो का भी प्रोग्राम था, जिसे रद्द कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री के आज के जमेशदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।’

पीएम मोदी का ये है कार्यक्रम..
जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 6 वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे इसके साथ 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और देश को समर्पित करेंगे। पीएम दो करोड़ लोगों को आवास देने की भी शुरूआत करेंगे। झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को आवास योजना का स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। इसके बाद बिष्टुपुर से गोपाल मैदान तक रोड़ शो करेंगे। इसके बाद बीजेपी की ओर से गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम झारखंड में विभिन्न रेल योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें 16.7 करोड़ की लागत से बने 4 अंडरपास, मधुपुर में बनने वाले 7.4 किमी बाईपास, हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो का शिलान्यासशामिल है। वे गुमला-सिमडेगा जिले के कुरकुरा-कानारन के बीच 24.4 किमी डबल ट्रैक का लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी टाटा से पटना वंदे भारत, ब्रह्रापुर-टाटा वंदे भारत, हावड़ा-टाटा-राउकेला वंदे भारत, हावड़ा-धनबाद-गया वंदे भारत, हावड़ा-दुमका-भागलपुर वंदे भारत और देवघर-वाराणसी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की तैनाती..
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गई है।

कार्यक्रम को लेकर 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *