रांची में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब..

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 6.45 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड कर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देने की अपील कर रहे हैं। रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे, जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार भी मौजूद रहे।

एसपीजी के कमांडो फूलों की बारिश को रोकने में लगे..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जगह बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक फूलों की बारिश कर रहे थे। एसपीजी के कमांडो फूलों की बारिश को रोकने की कोशिश में जुटे नजर आए।

मोदी-मोदी के नारे की गूंज, भव्य नजारा..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक ‘मोदी-मोदी’ के नारे की गूंज रही। वहीं पीएम मोदी जैसे ही मारवाड़ी भवन के पास पहुंचे, तो भव्य नजारा देखने को मिला। मारवाड़ी भवन में बड़े ही जोरदार तरीके से फूलों की बारिश की गई। फूलों की बारिश इस तरह से की गई उनका पूरा वाहन फूलों से ढक गया।

पार्टी के सांसद और विधायक समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद..
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं। सड़क की दोनों तरफ खड़े होकर लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। विभिन्न चौक-चौराहे पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पार्टी के सांसद और विधायक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक दोनों ओर बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक, भारत माता चौक, गाड़ीखाना चौक, शनि मंदिर चौक, गौशाला रोड और रातू रोड तक दोनों ओर बड़ी संख्या में बीजेपी नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। इसके अलावा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी। इस रोड के लिए रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था।

छह महीने के अंदर रांची में दूसरी बार रोड शो..
छह महीने के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रांची में दूसरी बार रोड शो किया। इससे पहले झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर की पूर्व संध्या पर 14 नवंबर को पीएम मोदी ने रांची में इसी तरह एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो किया था।