12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, अब उड़ कर आइए बाबा नगरी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आएंगे। इस दौरान वे एयरपोर्ट और एम्स के 250 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल के अलावा झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर पहुंचे। इसी दौरान यह जानकारी दी गई कि पीएम 12 जुलाई को देवघर आएंगे। प्रधानमंत्री देवघर में सबसे पहले बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केन्द्रीय नागरिक विमान सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट उद्घाटन के अगले दिन से यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए उड़ानें भरी जाएंगी।

13 जुलाई से विमान भरेगी उड़ान..
इस संबंध में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट देश के सबसे बेहतर एयरपोर्ट में से एक है। 12 जुलाई को पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का भ्रमण करने के बाद उद्घाटन करेंगे। इसके एक दिन बाद यानी 13 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। रांची, पटना, कोलकाता के अलावा देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट की सुविधा हाेगी। एयरपोर्ट सुरक्षा के मानकों पर सही पाया गया है।

14 जुलाई से श्रावणी मेला..
हिंदू कलेंडर के अनुसार 14 जुलाई से श्रावण का महीना लग रहा है और इसी दिन से देवघर में श्रावणी मेला भी लगेगा। इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद देश-विदेश से श्रावणी मेले के दौरान देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को अब रांची या कोलकाता हवाई अड्डे उतरने की आवश्यकता नहीं रहेगी। श्रद्धालु अब हवाई मार्ग से सीधे देवघर स्थित बाबा के धाम पहुंच जाएंगे।

जानें पीएम का पूरा कार्यक्रम..
प्रधानमंत्री सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट आएंगे, जहां पर वह देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए देवघर बाबा मंदिर पहुंचेंगे जहां तकरीबन 45 मिनट का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 12 जुलाई को यह प्रमुख तीन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा एम्स के 200 बेड वाले हॉस्पिटल का भी उद्घाटन संभावित है।

देवघर एयरपोर्ट से संबंधित विशेष बातें यह भी जानें..
मालूम हो कि देवघर एयरपोर्ट का निर्माण 401.34 करोड़ की लागत से कराया गया है। यह एयरपोर्ट करीब 653.75 एकड़ में बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 में इसका आनलाइन शिलान्यास किया था। यहां 4000 स्क्वायर मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग बनाया गया है। देवघर एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई 2500 मीटर है। यानी यह ढाई किलोमीटर लंबा है। यहां टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेकइन काउंटर बनाए गए हैं। इस एयरपोर्ट को झारखंड की आदिवासी लोक कला को ध्यान में रखकर बनाया गया है। एयरपोर्ट के शिखर का प्रारूप बाबा बैधनाथ मंदिर के शिखर की तरह है।