जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और प्रशिक्षु बाल-बाल बचे..

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर एक छह सीटर अभ्यास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का विमान है। बताया जाता है कि रनवे पर उतरने के दौरान पायलट पहिया नहीं खोल पाया था। इस वजह दुर्घटना हो गई। विमान कंपनी के अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि पायलट प्रशिक्षण केंद्र, अलकेमिस्ट एविएशन का यह प्रशिक्षु विमान छह सीटर डबल इंजन वाला था। इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन शैलेश प्रजापति व प्रशिक्षु सत्यजीत बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। सोनारी एयरपोर्ट पर अलकेमिस्ट युवाओं को पायलट का प्रशिक्षण देती है। बुधवार दोपहर कैप्टन शैलेश एक प्रशिक्षु पायलट को लेकर उड़ान भरी थी लेकिन लैडिंग के समय यह हादसा हो गया। घटना के समय विमान की गति 120 KM प्रति घंटा थी।

घटना की सूचना मिलते ही सोनारी एयरपोर्ट और सुरक्षा के अधिकारी दमकल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। विमान में आग नहीं लगी। घटना के बाद विमान के कैप्टन व प्रशिक्षु को सुरक्षित बाहर निकाल कर तुरंत टाटा मेन हास्पिटल ( TMH) ले जाया गया, जहां दोनों फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए डीजीसीए की टीम जल्द ही सोनारी एयरपोर्ट पर आने वाली है।

2020 में दुर्घटना में प्रशिक्षु और कैप्टन की हो गई थी मौत..
ओडिशा के ढ़ेकेनाल में आठ जून 2020 को ऐसे ही एक दुर्घटना हुई थी। विमान लैडिंग के दौरान प्रशिक्षु विमान का इंजन बंद हो गया। जिसमें जमशेदपुर निवासी संजीव कुमार झा व तमिलनाडु निवासी अनीस फातिमा की मौत हो गई थी। विमान सरकारी उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) का था। घटना के बाद दोनों को ओडिशा स्थित कामाख्या नगर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था। संजीव सीतारामडेरा में रहते थे और उनकी ससुराल बर्मामाइंस में थी। वह ओडिशा सरकार के गति फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में बतौर प्रशिक्षक अपनी सेवा दे रहे थे। संजीव मूल रूप से बिहार के बांका जिलातंर्गत राजपुर गांव के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×