गढ़वा में PHED का कैशियर 8 हजार घूस लेते गिरफ्तार..

गढ़वा में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पेयजल व स्वच्छता वि‌भाग (PHED) में तैनात रोकड़पाल (कैशियर) त्रिलोचन को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। टीम कैशियर को गिरफ्तार कर पलामू के लिए निकल गई है। त्रिलोन दास पानी पानी टावर योजना योजना में भुगतान के लिए घूस मांग रहे थे। वे सदर थाना क्षेत्र के उडशुग्गी गांव में पानी टावर की योजना में काम को लेकर लाभार्थी से 8000 रुपए घूस मांग रहे थे। इसके बाद ही इसकी राशि भुगतान करने की बात कर रहे थे। घूस देने के बजाए शिकायतकर्ता इसी शिकायत लेकर ACB के पास पलामू पहुंच गया। शिकायत की जांच के बाद टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। बुधवार सुबह उनके दफ्तर से 8 हजार रुपए घूस लेते ACB की टीम उन्हें रंगे हाथ धर ली।

देश का पहला कार्बन कैप्चर प्लांट झारखंड में हुआ शुरू..
जमशेदपुर। टाटा स्टील द्वारा देश का पहला कार्बन कैप्चर प्लांट शुरू किया गया है। यह प्लांट झारखंड के जमशेदपुर वर्क्‍स में स्थापित हुआ है। यह ब्लास्ट फर्नेस गैस से राेजाना 5 टन कार्बन साेखकर एकत्रित करेगा, जिसका दाेबारा उपयाेग किया जाएगा। ब्लास्ट फर्नेस गैस से सीधे कार्बन कैप्चर की तकनीक अपनाने वाला टाटा देश का पहला इस्पात निर्माता है। टाटा की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई कि, जमशेदपुर स्टील कारखाने में कार्बन कैप्चर प्लांट चालू हाे गया है।

देश की पहली ऐसी इस्पात कंपनी बन गई टाटा..
इस प्लांट की स्थापना के साथ टाटा कार्बन कैप्चर तकनीक अपनाने वाली देश की पहली स्टील कंपनी बन गई है। बताया जा रहा है कि, टाटा स्टील सकरुलर कार्बन इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए साइट पर कैप्चर किए गए सीओ-2 को फिर से उपयोग करेगा। यह कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन (सीसीयू) सुविधा अमीन-आधारित तकनीक का उपयोग करता है और कैप्चर किए गए कार्बन को ऑनसाइट फिर से उपयोग के लिए उपलब्ध कराता है। घटी हुई सीओ-2 गैस को बढ़े हुए ऊष्मीय मान के साथ गैस नेटवर्क में वापस भेज दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×