दवा दुकानों की निगरानी के लिए नियुक्त होंगे फार्मेसी इंस्पेक्टर..

रांची: राज्य में दवा दुकानों की निगरानी के लिए फार्मेसी इंस्पेक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. सरकार नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र करेगी. राज्य में फार्मेसी इंस्पेक्टरों की नियुक्ति के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की सचिव अर्चना मुदगल द्वारा झारखंड फार्मेसी काउंसिल को लगातार पत्र लिखा जा रहा था। जिसके बाद झारखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार कौशलेंद्र कुमार ने इस आशय का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है। काउंसिल ने स्वास्थ्य विभाग को हर जिले में एक फार्मेसी इंस्पेक्टर की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया था, लेकिन विभाग ने फिलहाल राशि का हवाला देते हुए हर प्रमंडल में एक फार्मेसी इंस्पेक्टर की नियुक्ति की सहमति दी है । यानी फिलहाल राज्य में पांच फार्मेसी इंस्पेक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।

विभाग ने काउंसिल से यह भी पूछा है कि यह व्यवस्था किन किन राज्यों में है। जिसके बाद काउंसिल ने सभी राज्यों के काउंसिल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी मांगी थी। फिलहाल दो राज्यों से जवाब आया है। कर्नाटका और तेलंगाना ने कहा है कि उसके यहां दवा दुकानों में फार्मासिस्टों की जांच के लिए फार्मेसी इंस्पेक्टर नियुक्त हैं।