मोरहाबादी वेंडर मार्केट में दुकानों का शांतिपूर्ण आवंटन, विरोध के बाद बनी सहमति

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में नवनिर्मित वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रांची नगर निगम कार्यालय में आयोजित इस प्रक्रिया को ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पूरा किया गया, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। यह आयोजन नगर निगम भवन के आठवें तल पर हुआ।

लाभार्थियों की सूची जारी, आवंटन पत्र मौके पर वितरित

लॉटरी प्रक्रिया के पूरा होते ही कुछ ही मिनटों में लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई और मौके पर ही उन्हें आवंटन पत्र भी सौंप दिए गए। हालांकि कुछ आवेदक इस प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे, जिनके मामलों पर नगर निगम द्वारा आगे विचार किया जाएगा।

विरोध के बाद बनी सहमति

लॉटरी से ठीक पहले कुछ फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि फल-सब्जी और फूड स्टॉल्स को एक ही परिसर में रखने से व्यापार में बाधा आ सकती है और ग्राहक भ्रमित हो सकते हैं।

इस विरोध को गंभीरता से लेते हुए अपर नगर प्रशासक संजय कुमार ने प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। बातचीत के बाद प्रशासन और दुकानदारों के बीच सहमति बनी, जिसके तहत विरोध कर रहे व्यापारी भी आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए तैयार हो गए।

समझौते के मुख्य बिंदु

समझौते के अनुसार, फल-सब्जी विक्रेताओं और फूड स्टॉल संचालकों को अलग-अलग क्षेत्रों में व्यवस्थित किया जाएगा। दोनों भागों के बीच एक बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी, जिससे असुविधा न हो। इसके अलावा, संस्कार होटल के सामने एक नया प्रवेश द्वार तैयार किया जाएगा, जिसके समीप फल-सब्जी विक्रेताओं को व्यापार स्थल आवंटित किया जाएगा।

पुराने वेंडर्स के लिए विशेष प्रक्रिया

WP(C)-717/2022 केस से जुड़े 202 याचिकाकर्ताओं से पुनः आवेदन लिए जाएंगे। पात्रता की पुष्टि के लिए 15 मार्च 2022 से पूर्व जारी किसी मान्य दस्तावेज — जैसे झारखंड सरकार, नगर निगम या FSSI द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र — को मान्यता दी जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवेदक उस तिथि से पूर्व मोरहाबादी क्षेत्र में व्यापार कर रहे थे।

प्रशासन ने दी पारदर्शिता की गारंटी

रांची नगर निगम के जनसंपर्क पदाधिकारी गौतम कुमार साहू ने बताया कि आवंटन की पूरी प्रक्रिया नियमों और पारदर्शिता के तहत की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लाभार्थी अनुपस्थित रहे, उनके बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

इस आवंटन प्रक्रिया के सफल निष्पादन से मोरहाबादी क्षेत्र में व्यवस्थित बाजार संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×