रांची-पटना के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू..

पटना से राँची या फिर राँची से पटना ट्रैवल करने वालीं के लिये एक बहुत अच्छी खबर है। बहुत जल्द आप पटना और राँची के बीच सफ़र करने के लिये सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके उद्घाटन के लिए पटना में नयी वन्दे भारत ट्रेन के रैक पहुँच चुके हैं। इतना ही नहीं, रेलवे ने इसके रख रखाव और यातायात संचालन के लिये लोकोपिलोट समेत बाक़ी के स्टाफ़ की ट्रेनिंग के निर्देश भी दे दिये हैं। इसके लिए दिल्ली से टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम पटना पहुँच रही है। ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं की 9 और 10 जून को स्टाफ़ को ट्रेन के ट्रायल का प्रशिक्षण पटना में दिया जाएगा।

एसईआर के सीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया की वन्दे भारत ट्रेन की नयी रैक देश के अलग अलग हिस्सों से पटना पहुँच चुकी है। नयी वन्दे भारत ट्रेन की आवश्यक कमिशनिंग भी बुधवार से रेलवे ने शुरू कर दी है। उनके अनुसार नये रैक को राजेंद्र नगर के कोचिंग काम्प्लेक्स में रखा गया है। वहीं पर इस ट्रेन की मेंटेनेंस की और अन्य जानकारी रेलवे स्टाफ़ को दी जाएगी।

ऐसी संभावनाएँ जताई जा रही हैं की जून के तीसरे हफ़्ते तक रेलवे नई वन्दे भारत ट्रेन का पटना-राँची रूट पर ट्रायल शुरू कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रायल रन के दौरान रेलवे एक्सपर्ट यह सुनिश्चित करेंगे कि पूरे रूट पर ट्रेन के संचालन या सिग्नलिंग की कोई समस्या नहीं है। सीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार में बताया की वन्दे भारत ट्रेन का किराया रेलवे ने वन्दे बारात फेयर स्लैब के अधीन ही किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस नई ट्रेन का शेड्यूल और किराया सूची समेत अन्य जानकारी आईआरसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मुहैया करवाई गई है।

×