यात्री परेशान! आख़िरकार 61 दिनों से कहां लापता है धनबाद-बांकुड़ा मेमू?……

धनबाद-बांकुड़ा मेमू ट्रेन बीते 61 दिनों से पटरी से गायब है. यात्रियों के लिए यह एक गंभीर समस्या बन गई है, क्योंकि अब वे हर दिन रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन के बारे में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं. रेलवे ने 30 दिसंबर से धनबाद-बांकुड़ा और बिष्णुपुर-धनबाद मेमू ट्रेनों को “अपरिहार्य कारणों” का हवाला देकर अगले आदेश तक रद्द कर दिया था. लेकिन जनवरी और फरवरी बीतने के बाद भी यह ट्रेनें दोबारा शुरू नहीं की गईं.

धनबाद स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों की कमी

धनबाद झारखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होने के बावजूद पैसेंजर ट्रेनों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पहले अलसुबह चलने वाली धनबाद-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया, फिर दोपहर की धनबाद-आसनसोल पैसेंजर भी रद्द कर दी गई। अब 61 दिनों से धनबाद-बांकुड़ा मेमू भी लापता है. इससे धनबाद, पाथरडीह, सुदामडीह और भोजूडीह जैसे इलाकों के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. रेलवे सहायता काउंटर पर रोजाना यात्रियों की भीड़ लग रही है, लेकिन वहां से उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन स्थायी रूप से बंद नहीं हुई है, बल्कि इसका रैक किसी और जगह भेजा गया है. जैसे ही यह उपलब्ध होगा, परिचालन की नई तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के बाद यात्रियों के लिए था एकमात्र विकल्प

धनबाद से सुबह 5:40 बजे चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के बाद धनबाद-बांकुड़ा मेमू ही यात्रियों के लिए एकमात्र विकल्प थी. यह ट्रेन दिन में चलती थी, जिससे बड़ी संख्या में यात्री सफर करते थे. खासकर धनबाद और उसके आसपास के इलाके, जैसे पाथरडीह, सुदामडीह और भोजूडीह के यात्रियों को यह ट्रेन बहुत सुविधाजनक लगती थी. लेकिन इसके बंद होने से यात्रियों को अब अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों अधिक खर्च हो रहे हैं.

नए टाइम टेबल लागू होने से ठीक पहले ट्रेन हुई बंद

रेलवे ने एक जनवरी 2024 से नया टाइम टेबल लागू किया था. लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले, 30 दिसंबर को, 08677 बिष्णुपुर-धनबाद मेमू और 08678 धनबाद-बांकुड़ा मेमू को रद्द कर दिया गया. 1 जनवरी से इन ट्रेनों के नंबर बदलकर 68087 बिष्णुपुर-धनबाद और 68088 धनबाद-बांकुड़ा कर दिए गए, लेकिन इसके बावजूद ये ट्रेनों के पहिए थम गए. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन स्थायी रूप से बंद नहीं हुई है. रैक किसी अन्य स्थान पर भेजा गया है और जैसे ही यह उपलब्ध होगा, ट्रेन के पुन: संचालन की घोषणा कर दी जाएगी.

मार्च में 8 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

धनबाद-बांकुड़ा मेमू की समस्या के बीच एक और झटका यात्रियों को लगा है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण 3 से 9 मार्च के बीच 8 ट्रेनों के संचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:

• 03, 07 और 09 मार्च: ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर

• 03 से 09 मार्च: ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर

• 03 और 08 मार्च: ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर

• 03 और 06 मार्च: ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें:

• 03, 04 और 08 मार्च: ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा.

• 03, 05, 07 और 09 मार्च: ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा.

यात्रियों को हो रही असुविधा

धनबाद-बांकुड़ा मेमू और अन्य ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. जो लोग प्रतिदिन इन ट्रेनों से यात्रा करते थे, उन्हें अब अन्य परिवहन साधनों की तलाश करनी पड़ रही है, जो कि महंगे और असुविधाजनक हैं. यात्रियों की मुख्य शिकायत है कि रेलवे उन्हें समय पर सही जानकारी नहीं दे रहा है. हर दिन सैकड़ों यात्री रेलवे सहायता काउंटर पर पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा.

रेलवे से यात्रियों की अपील

यात्रियों का कहना है कि रेलवे को जल्द से जल्द धनबाद-बांकुड़ा मेमू का परिचालन शुरू करना चाहिए. अगर किसी कारणवश ट्रेन को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, तो रेलवे को यात्रियों को स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए. यात्रियों का यह भी कहना है कि धनबाद जैसे बड़े स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, न कि लगातार कम की जाए. अगर इसी तरह ट्रेनें बंद होती रहीं, तो यात्रियों को वैकल्पिक साधनों के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिससे उनका समय और पैसा दोनों अधिक खर्च होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×