मोरहाबादी में बनेगा नाइट मार्केट और अपर बाजार में होगा पार्किंग का निर्माण..

रांची के माेरहाबादी मैदान काे रघुबर सरकार ने टाइम्स स्क्वायर के तर्ज पर बनाने की तैयारी की थी। लेकिन करीब 20 कराेड़ खर्च करने के बाद भी मोरहाबादी मैदान टाइम्स स्क्वायर जैसा नहीं बना। अब एक बार फिर मोरहाबादी काे नाइट मार्केट के रूप में विकसित करने की योजना है। नगर विकास विभाग ने रांची नगर निगम (आरएमसी) के प्रस्ताव काे स्वीकृति देते हुए नाइट मार्केट के रूप में विकसित करने के लिए पांच कराेड़ रुपए दे दिया है। नाइट मार्केट पूरी तरह रंग-बिरंगा हाेगा। मैदान के चाराें ओर फूल-पाैधे लगाए जाएंगे।इसके एक ओर फूड काेर्ट बनेगा। यहां साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। इसके अलावा आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। इसी महीने टेंडर करके अगले महीने काम शुरू कराया जाएगा।

इसके अलावा शहीद चाैक से अल्बर्ट एक्का चाैक व सर्जना चाैक तक नाे वेंडिंग जाेन घाेषित किया हुआ है।लेकिन इसका फायदा उठाते हुए कई लोग अपने वाहन राेड के दाेनाें ओर लगाकर छाेड़ देते हैं। इसकी वजह से यहां हमेशा जाम की समस्या रहती है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार और ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों ने बुधवार काे इस रूट का निरीक्षण और जाम की समस्या दूर करने का रास्ता निकाला। नगर आयुक्त ने बताया कि अल्बर्ट एक्का चाैक के आसपास राेड पर वाहनों की पार्किंग पर राेक लगाई जाएगी। वाहन से आने वालाें काे अपने वाहनों की पार्किंग वेंडर मार्केट में करनी हाेगी। इसके लिए वेंडर मार्केट की बेसमेंट में बनी पार्किंग का टेंडर किया जाएगा। इससे पार्किंग की समस्या दूर करने के साथ जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

उधर अपर बाजार में जाम की समस्या दूर करने के लिए कई गलियों काे नाे व्हीकल जाेन बनाने की तैयारी हाे रही है। इसके लिए बकरी बाजार में एल शेप पार्किंग बनेगा। जालान राेड की ओर से मार्केट बनाया जाएगा और उसके पीछे पार्किंग हाेगी, ताकि अपर बाजार आने वाले लाेग अपने वाहनों की पार्किंग कर सके।

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि रमणीक रांची के तहत राजधानी खूबसूरत और साफ सुथरा बनाने की कई याेजना पर काम चल रहा है। एक-एक कर याेजनाओं काे धरातल पर उतारा जा रहा है। इसके अंतर्गत जल्द ही मोरहाबादी में नाइट मार्केट और अपर बाजार में एक पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। शहीद चाैक से सर्जना चाैक तक नाे पार्किंग जाेन हाेगा। वाहनों की पार्किंग वेंडर मार्केट में करने की व्यवस्था हाेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×