स्थायीकरण व समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर तीन दिनों तक चले राज्य के अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार शाम को खत्म हो गई| पूरे दिन झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और सरकार के बीच चले वार्ता में निकले निष्कर्ष पर स्वास्थ्य मंत्री और सचिव के लिखित आश्वासन देने के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा हुई। वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कोरोना संक्रमण से मौत पर 50 लाख का बीमा देने और अन्य मांगों पर विचार करने के सकारात्मक आश्वासन के बाद अनुबंधित कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक कर अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों की मांगों पर विचार किया। इसके उपरांत स्वास्थ्य सचिव व संघ के बीच हुई वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनी। संघ ने कहा कि सीएम ने कर्मियों के समायोजन पर कार्रवाई करने को कहा है।
जिन मांगों पर सहमति बनी है उसमें कोरोना वायरस के लिए केंद्र द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नियमित, संविदा, अनुबंध और आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा मिलेगा। अनुबंधित कर्मियों के पारा मेडिकल काउंसिल में निबंधन में आ रही दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। अनुबंधित कर्मचारियों की मौत पर उनके आश्रितोंको बीमा का लाभ दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना में प्रोत्साहन राशि देने पर सरकार उचित निर्णय लेगी साथ ही समान काम समान वेतन पर भी सरकार विचार करेगी।