पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव से लगभग 5 किलोमीटर दक्षिण, चोरहा पहाड़ के जंगल में सोमवार को एक बरगद के पेड़ से लटकता नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। यह इलाका बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र की सीमा से सटा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ चरवाहों ने जंगल में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता कंकाल देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कंकाल को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पैंट-शर्ट पहने मिला कंकाल
पुलिस ने बताया कि मृतक पैंट और शर्ट पहना हुआ था। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव करीब दो से तीन महीने पुराना हो सकता है। हालांकि, घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
न कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट, न कोई सुराग
चौंकाने वाली बात यह है कि हरिहरगंज और टंडवा थाना क्षेत्र में अब तक किसी भी व्यक्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में मृतक की पहचान और मौत का कारण पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है।
हत्या या आत्महत्या – पुलिस उलझी गुत्थी सुलझाने में
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़े राज से पर्दा उठने की संभावना है।
फिलहाल ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।