रांची: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हमले को लेकर जवाब मांग रहे हैं। इसी बीच गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर करारा प्रहार किया है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर तक यह मानती हैं कि पहलगाम में निहत्थे हिंदुओं की हत्या पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के इशारे पर हुई। दुबे ने कहा कि इस साजिश में पाकिस्तानी राजनीति के प्रमुख चेहरे – शरीफ, भुट्टो और इमरान खान – सभी एकमत हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि “हमारे कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता अभी भी समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव जी के साथ प्रधानमंत्री जी से हिसाब मांग रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लानत है! ये अकाउंट भी हनिया के ही आईडी से चलता है, बेसब्र न हों।”
निशिकांत दुबे की यह प्रतिक्रिया एक एक्स यूजर ‘हानिया आमिर’ के उस पोस्ट के संदर्भ में आई, जिसमें यूजर ने लिखा था कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की नीतियों के कारण भारत में पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बैन लगा और सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगाया गया। उक्त यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि पाकिस्तानी आम नागरिकों के खिलाफ कोई सख्त कदम न उठाया जाए, क्योंकि इस हमले के पीछे जिम्मेदार केवल पाकिस्तानी सेना और इस्लामिक आतंकवादी हैं।
यह मुद्दा अब केवल राष्ट्रीय सुरक्षा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके राजनीतिक और कूटनीतिक आयाम भी खुलकर सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है, वहीं भाजपा नेता इसे राष्ट्रविरोधी रवैये के रूप में देख रहे हैं।