
मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा: 32,893 आवेदन फर्जी, 5095 लाभुकों ने लिया दोहरा लाभ….
मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े की परतें लगातार खुल रही हैं. योजना में अपात्र लाभुकों और फर्जी आवेदनों का मामला गंभीर होता जा रहा है. अब तक की जांच में राज्यभर में 32,893 फर्जी आवेदन सामने आए हैं. वहीं, 5095 ऐसे लाभुक पाए गए हैं, जिन्होंने दोहरी योजनाओं का लाभ उठाया है. इन फर्जी आवेदनों…