कम वर्षा से परेशान किसान, प्रभावित हो रही धान की रोपाई..
झारखंड में इस साल मानसून की देरी और कम वर्षा ने किसानों के सामने एक गंभीर संकट खड़ा कर दिया है. एक जून से 17 जुलाई तक राज्य में सामान्य वर्षा 359.9 मिलीमीटर होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक मात्र 188.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इस कमी के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में धान…