
पहले मजदूरों को प्लेन से वापस बुलाया, अब वेतन से ही किश्तों में काट रहे किराया..
बीते साल लॉकडाउन के दौरान रोजी रोटी के अभाव में कई प्रवासी मजदूर वापस अपने अपने गृह राज्य को आ गए थे। इसमें भारी संख्या में झारखंड के मजदूर भी शामिल थे। हालांकि स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर और अनलॉक होने के बाद इन मजदूरों को फ्लाइट का टिकट देकर काम पर वापस बुलाया गया…