
अब डीजल के बजाय नैचुरल गैस से भी चलेंगे बीसीसीएल के डंपर..
धनबाद : काेल इंडिया की अनुषंगी बीसीसीएल समेत अन्य कंपनियाें में चल रहे डम्पर अब से डीजल के बदले लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) से चलेंगी। पायलट प्राेजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में कार्यरत 100 टन क्षमता के 2 डंपरों में एलएनजी किट्स फिट करने के साथ की गई। बता दें की…