
ट्रेन में किन्नरों का हमला: पैसे न देने पर यात्री घायल, रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
चक्रधरपुर। शनिवार देर रात 18637 एसएमभीटी–बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे रांची निवासी 35 वर्षीय सनातन एक्का पर दो किन्नरों ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के राउरकेला से खुलने के तुरंत बाद दोनों किन्नरों ने सनातन से पैसों की मांग की। उसने इनकार किया, तो नाराज होकर उन्होंने…