
राजेंद्र नर्सिंग होम के सहयोग से वर्षों बाद फिर शुरू हुआ RMC अस्पताल, राजस्व और इलाज दोनों में लाभ
रांची: वर्षों से बंद पड़ा रांची नगर निगम (RMC) का अस्पताल अब एक बार फिर लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है। नगर निगम ने इस अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी टेंडर प्रक्रिया के तहत राजेंद्र नर्सिंग होम को सौंप दी है। इस फैसले से न केवल वर्षों से अनुपयोगी पड़े अस्पताल भवन का…