सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई सुनवाई, सशरीर पेशी से राहत..
आचार संहिता उल्लंघन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को सशरीर उपस्थिति से राहत मिल गयी हैl लगभग तीन साल पहले दर्ज हुए इस मामले में सोरेन के अधिवक्ता ने मंगलवार को रांची सिविल कोर्ट में ने पक्ष रखाl मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में हुईl जज अनामिका किस्कू मामले सुनवाई कर रहीं थींl…