साहेबगंज में ईडी ने तीसरे दिन भी की जांच, खंगाले इन खदानों के कागजात..
रांची: साहिबगंज में अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले को लेकर ईडी की जांच लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. सुबह 11 बजे ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची जहां जिला खनन कार्यालय पहुंच आवश्यक दस्तावेज जुटाये व पदाधिकारियों से पूछताछ की. इसके बाद अधिकारियों के साथ मुंडली, भूताहा व दामिनभिठा में खदानों की जांच की….