
हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगम की कार्रवाई तेज, 5 दिनों में सभी रूफटॉप बार-रेस्टोरेंट की होगी जांच…..
रांची में कई रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे हैं. अधिकतर बार और रेस्टोरेंट बिना मान्यता प्राप्त नक्शे के चल रहे हैं, जहां नियमित रूप से महफिलें सजती हैं. लेकिन, अब ऐसे सभी भवनों पर कार्रवाई होने जा रही है. रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने टाउन प्लानर को आदेश दिया…