Headlines

30 फीट खाई में गिरी पैकअप वैन, देवघर के रहने वाले चाचा भतीजा की मौत..

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के एनएच-2 स्थित दनुआ घाटी में हथिया बाबा के पास आज वाहन दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत हो गयी, जबकि गाड़ी पर सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए। दरअसल जीटी रोड दनुआ घाटी में पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और 30 फीट नीचे खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप में सवार सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई। वहीं, 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी दुर्गा पूजा पर बकरा खरीदने बिहार जा रहे थे।

सूचना पाते ही थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। घटना में टुनटुन तिवारी पिता गोबिंद तिवारी और शैलेश तिवारी पिता महेंद्र तिवारी की मृत्यु हुई है। वहीं, घायलों में शंकर तिवारी, शालिग्राम यादव, पप्पू भंडारी, राजेश यादव, मुकेश कुमार, सांडेय यादव शामिल हैं।

घायल शंकर यादव ने बताया कि वे लोग दुर्गा पूजा के अवसर पर देवघर से बिहार के शेरघाटी बकरा खरीदने जा रहे थे। गाड़ी 10 अक्टूबर को रात को 10.30 बजे शेरघाटी के लिए देवघर से चली थी। गाड़ी पर 15 लोग सवार थे। गाड़ी मालिक लक्ष्मण यादव स्वयं गाड़ी चला रहा था। दनुआ घाटी पहुंचते ही लक्ष्मण अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी 30 फीट गड्ढे में पलटता हुआ चला गया। घटना में चाचा-भतीजा की मौत मौके पर हो गयी, जबकि शेष लोग घायल हो गये। घटना के दौरान चालक गाड़ी से कूद कर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×