पहल: चतरा सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने किया औचक निरीक्षण..

राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता ने मंगलवार को सदर अस्पताल चतरा का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम नंदन प्रसाद सिंह को निरीक्षण के दौरान कई सुझाव व कमियों को दूर करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि चतरा सदर अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर हेमंत सरकार काफी गम्भीर है और इस दिशा में हर सम्भव कार्य कर रही है। सदर अस्पताल में जल्द ही 300 बेड वाले अस्पताल का निर्माण भी होगा। अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा। गौरतलब है की चतरा सदर अस्पताल में बेहतर उपचार देने के लिए मंत्री सत्यानन्द भोगता तत्पर हैं, इससे पहले भी एसएनसीयू और डायलिसिस सेंटर का भी शुभारंभ बीते दिनों 21 मार्च को किया गया था। अब प्रसव के बाद बीमार पड़ने वाले नवजात और किडनी से संबंधित रोगियों को उपचार के लिए बाहर भटकना नही पड़ता।

बता दें की राज्य के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता अभी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान वे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही का भी जायजा ले रहें हैं। मंत्री ने लोगों से अपील किया कि सरकार के जारी नियमों और निर्देशों का पालन करें। सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है और कोरोना को हराना है। मौके पर नगर उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश सौरभ अग्रवाल एवं अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×