झारखंड में नीलांचल एक्सप्रेस पर गिरा ओवरहेड बिजली का तार, दो यात्री हुए घायल..

झारखंड में चांडिल-मुरी रेलखंड पर सुईसा-तिरुलडीह स्टेशनों के बीच शनिवार सुबह लगभग 8 बजे के करीब आनंद विहार से चलकर पूरी को जाने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पूरी नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों की जांच के दौरान उनका आधर कार्ड प्राप्त हुआ जिसके आधार पर उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी रामशंकर चौधरी और राहुल कुमार पटेल के रूप में की गई है.

घटना सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के पास की है जहां चलती ट्रेन पर ओवरहेड का तार गिर जाने से दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए. हालंकि रेलवे ने भी इस हादसे में दो ही यात्रियो के चोटिल होने की बात कही है साथ ही इस बात की पुष्टि करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ए.आर. चौधरी ने बताया कि दोनों यात्री बॉगी नंबर एस-4 के गेट पर बैठे थे तभी ऊपर से बिजली का एक तार उनपर आ गिरा और दोनों काफी जख्मी हो गए. दोनों घायल यात्रियों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बाघमुंडा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है साथ ही उनके परिजनों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. सीनियर डीसीएम ने कहा कि इसकी पूरी जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है, तो उसे इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और उस पर आवश्यक कार्रवाई जाएगी.

इस रूट पर चलने वाले दूसरे ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर..
इस घटना के बाद इस रूट से परिचालित लगभग सभी ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से भेजा गया है. इस हादसे के बाद लगभग 1 घंटे तक नीलांचल एक्सप्रेस वहीं खड़ी रही जिससे अन्य यात्रियों को काफी परेशान हुई. जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *