रांची : आदिवासी दिवस के विशेष अवसर पर रक्तदान के लिए विख्यात प्रन्यास हेल्थ केयर सोसायटी एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मोराबादी, रांची शाखा के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन मोराबादी स्थित कार्यालय में किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चला। आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज को रक्तदान के लिए जागरूक करने हेतु इस विशेष दिन को चुना गया था। इस अवसर पर रक्तदान करने फायदे भी बताये गये।
रेड क्रॉस सोसाइटी मोराबादी रांची परिसर आगामी एक हफ्ते तक ब्लड डोनेशन सप्ताह मना रही है एवं कार्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। टीम सन्यास भी लगातार विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता कर सकते हैं।
आज के शिविर का उदघाटन रेडक्रोस रांची के वाइस चेयरमैन डॉ. अजीत कुमार सहाय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री किशन अग्रवाल (कार्यकारिणी सदस्य), चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरमिंदर सिंह, सचिव अमित शर्मा, निरंजन उरांव, डॉ सुमित एवं पियूष (प्रोग्राम हेड, टीम प्रन्यास), टीम प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण, सचिव सुजीत तिवारी, अभिषेक कुमार, रश्मी पिंगवा, रीना मजुमदार, संतोष सोनी, भव्या उपाध्याय, दीपक, रामजीवन महतो, रामलाल नाग, उदित पाल एवं काफी संख्या में दोनों संस्थाओं के सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी टीम प्रन्यास के मीडिया प्रभारी गिरिजा शंकर पेड़ीवाल ने दी।