जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने करारा जवाब देते हुए मंगलवार की आधी रात “ऑपरेशन सिंदूर-भारत” के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की. इंडियन एयरफोर्स ने रात 1:05 बजे यह ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया गया. यह खबर जब बुधवार सुबह देशवासियों तक पहुंची, तो हर जगह खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई..गोड्डा जिले में इस सफलता की खुशी में लोगों ने सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी की और “भारत माता की जय” के नारे लगाए. महागामा के केचुआ चौक और सिंह चौक जैसे इलाकों में युवाओं ने उत्साह के साथ जश्न मनाया और भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया. कई स्थानों पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
सेना के जवाब से देशवासियों में गर्व
गोड्डा वासियों का कहना है कि यह हमला भारत की नई नीति का प्रतीक है – अब भारत सिर्फ सहता नहीं, जवाब भी देता है. लोगों ने कहा कि जिस तरह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डों पर हमला किया, वह यह दिखाता है कि भारत अब पहले चेतावनी नहीं देता, सीधे कार्रवाई करता है. युवाओं ने कहा, “ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, अभी पूरी फिल्म दिखाना बाकी है.“
नेताओं की प्रतिक्रिया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ऑपरेशन सिंदूर-भारत पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्स (X) हैंडल पर ‘जय हिंद’ लिखकर भारतीय सेना को सलाम किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी “भारत माता की जय” कहते हुए ऑपरेशन का समर्थन किया और इसे देश की रक्षा नीति का मजबूत कदम बताया.
पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि
कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ था, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया. इस हमले से देशभर में गुस्सा फैल गया था। लोगों की मांग थी कि सरकार और सेना इस हमले का सख्त जवाब दे. ऑपरेशन सिंदूर-भारत इसी जवाब का प्रतीक बनकर सामने आया है.
कोडरमा में भी मना जश्न
गोड्डा ही नहीं, झारखंड के कोडरमा जिले में भी लोगों ने भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया. वहां भी लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और कहा कि अब आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब मिल रहा है.
नया भारत – जवाब देने को तैयार
गोड्डा के लोगों का कहना है कि यह ऑपरेशन केवल जवाबी हमला नहीं, बल्कि एक कड़ा संदेश है कि भारत अब हर हमला बर्दाश्त नहीं करेगा. एक स्थानीय नागरिक ने कहा, “अब भारत चुप रहने वाला देश नहीं रहा. यह नया भारत है – जो हर वार का जवाब देगा और देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.”