मैट्रिक और इंटरमीडिएट के 2020-22 सत्र के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन शुरू

2022 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के रेजिस्ट्रेशन्स अब शुरू हो गए हैं। इसमें तकरीबन सात लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसके विषय में झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जैक(JAC) बोर्ड्स ने तैयारी शुरू कर दी है। यह रजिस्ट्रेशन 2020-22 सत्र के विद्यार्थी यानि वर्त्तमान 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए है। दो दिसंबर तक हर छात्र को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि है।

इस रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल पाएगा जिसके बिना वे अपनी परीक्षा नहीं दे सकते। साथ ही, वे अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा, वार्षिक परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरे जाएंगे ताकि वे अपने इस सत्र की वार्षिक परीक्षा दे सकें।

जैक(JAC) ने राज्य के सभी हाई स्कूलों सहित इंटर कॉलेज प्रबंधन को 3 दिसंबर तक सभी आवेदनों को स्वीकृत करवाने का निर्देश दिया है। जिन स्कूल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है, वे अपनी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर की रख सकते हैं। हालांकि, इस तिथि तक आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद चालान के साथ बैंक में फीस जमा करने की आखरी तारीख 7 दिसंबर तक की रखी गई है। हालांकि 11 दिसंबर तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन दिया जा सकेगा।

.