27 फरवरी को 67 मेमू और तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद्द..

पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन को कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए रेलवे का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नये कोचिंग टर्मिनल को आकार देने के लिए रेलवे ट्रैक बिछाने के साथ ही अन्य जरूरी कार्य भी पूरा किया जा रहे हैं।जिसकी वजह से दर्जनों मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को 27 और 28 फरवरी को रद्द किया गया है।वहीं , बंगाल की जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है | उसका सीधा असर धनबाद के यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। लेकिन, आसपास से होकर गुजरने वाली ट्रेनें रद्द होने या गंतव्य स्टेशन तक नहीं जाने से उनकी परेशानी बढ़ सकती है। कुछ ऐसी भी ट्रेन हैं जिन्हें रद्द नहीं किया गया है लेकिन , बीच रास्ते में ट्रेनों को घंटे-डेढ़ घंटे तक रोका जा सकता है।

आपको बता दें कि जमुनियाटांड़ और महुदा होकर चलने वाली 08014 बोकारो-हावड़ा एक्सप्रेस 28 फरवरी को प्रभावित होगी। वहीं , बोकारो से खुलने के बाद इस ट्रेन को रास्ते में तकरीबन सवा घंटे रोकने की योजना है।जानकारी के अनुसार , रेलवे अपनी सहुलियत के अनुसार इसे रोक कर चलाएगी।हालांकि , इससे पहले 27 फरवरी को 67 मेमू और तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही ,28 फरवरी को भी कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार , हावड़ा-यशवंतपुर, हावड़ा-एर्नाकुलम, हावड़ा-अहमदाबाद और हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को भी रद्द किया गया है | आपको बता दें कि लंबी दूरी की इन ट्रेनों में महीनों पहले टिकट बुक कराना पड़ता है ताकि कंफर्म सीट मिल सके। काफी भाग दौड़ के बाद कंफर्म सीट मिलती हैं। अब एकाएक ट्रेन रद्द हो जाने से हजारों यात्रियों की परेेेेशानी बढ़ेगी।वहीं , दूसरी किसी भी ट्रेन में कंफर्म सीट मिल पाना भी मुश्किल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×