झारखंड के सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है. ओलिंपिक में मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी बनने का मौका मिलेगा. वहीं बाकी खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण पर नहीं, बल्कि सीधे झारखंड सरकार में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त होगा. झारखंड का कोई भी खिलाड़ी अगर राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक खेलता है और मेडल जीतता है, तो उस खिलाड़ी को सीधे नौकरी दी जायेगी. इसमें डीएसपी से लेकर सिपाही तक की नौकरी को शामिल किया गया है. झारखंड सरकार के खेल विभाग और निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने का नया प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत नहीं, बल्कि सीधे नौकरी दे दी जायेगी. मेडल जीतने पर खिलाड़ी को नौकरी पाने के लिए एक आवेदन देना होगा. इसके बाद वह आवेदन नियुक्ति कमेटी के पास जायेगा. यहां वेरिफिकेशन के साथ अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद खिलाड़ियों को नियुक्त कर लिया जाएगा. खेल सचिव मनोज कुमार ने बताया कि खेल विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने बिहार में खिलाड़ियों की नियुक्ति से संबंधित सारी नियमावलियों का भी अध्ययन किया है. पर, हमारे यहां फर्क ये होगा कि यहां इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा. खेल सचिव ने आगे बताया कि इससे हमारे झारखंड के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. इससे हमारे खिलाड़ी दूसरे स्टेट की ओर रुख नहीं करेंगे, इस प्रस्ताव को लाने से पहले खेल विभाग सरकार के अन्य विभागों में जो रिक्त पद हैं, उनकी सूची भी तैयार करेगा. इसके लिए संबंधित विभागों से खाली पदों की जानकारी ली जायेगी.