रांची के खूंटी जिले के तिरला प्रखंड स्थित होडा नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की नज़र में आ चुका है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा खूंटी डीसी और एसपी को इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जिस पर खूंटी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि महिला थाना प्रभारी और डीएसपी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा जा चुका है।
होडा एनजीओ के नर्सिंग इंस्टीट्यूट की 15 छात्राओं ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बबलू पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। शुक्रवार को इस सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बाखला ने राज्यपाल को शिकायत की थी। साथ ही खूंटी एसडीओ हेमंत सती के समक्ष भी इस मामले को रखा था।
लक्ष्मी बाखला का कहना है कि परवेज़ आलम (बबलू) ने संस्थान की लड़कियों के साथ मर्यादाहीन व्यवहार किया। लड़कियों को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने संस्थान में रोका गया। फिर ‘सहनशक्ति जांच’ के नाम पर उनके साथ अभद्र तरीके से छेड़छाड़ की गयी। ऐसे में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
होड़ा एनजीओ की सचिव मरियम आइंद सिमडेगा किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य हैं। किसी काम के सिलसिले में वे दो दिनों के लिए सिमडेगा गयी थीं। साथ ही इंस्टीट्यूट में टीचर भी नहीं थे। इसलिए उन्होंने छात्राओं की ट्रेनिंग के लिए अपने पति व संस्था के डायरेक्टर बबलू को भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू ने नर्सिंग की पढाई भी नहीं की है। इसके बावजूद उसे क्लास लेने के लिए भेजा गया।
खूंटी एसडीओ हेमंत सती ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि उनके पास शिकायत आयी है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है। आशा है कि इस मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।