रांची। राज्य में लंबे समय से चली आ रही चिकित्सकों की कमी अब जल्द ही दूर होने वाली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 163 विशेष चिकित्सा पदाधिकारी और तकनीकी पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल हैं।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
12 मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र
बुधवार, 12 मार्च को नामकुम स्थित एनएचएम परिसर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी चयनित 105 अनुबंध आधारित चिकित्सकों और 58 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
किन पदों पर हुई है नियुक्ति?
इस बहाली में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, दंत चिकित्सक, ओटी टेक्नीशियन और विधि परामर्शी के पद शामिल हैं। एनएचएम ने 27 अधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है। खास बात यह है कि 11 डेंटल सर्जनों की नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2023 में पूरी हो चुकी थी।
संविदा आधारित नियुक्तियों की संख्या:
- विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी: 56
- चिकित्सा पदाधिकारी: 38
- डेंटल सर्जन: 11
- ओटी टेक्नीशियन: 57
- विधि परामर्शी (लीगल कंसल्टेंट): 01
ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
राज्य के दूर-दराज के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी देखी जा रही थी। अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों की कमी के कारण आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए झामुमो नेता और मुख्य सचेतक मथुरा महतो ने बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे को सदन में उठाया था। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।