रिम्स के ई – डॉक्टरों से अब मरीज़ ले सकेंगे ऑनलाइन परामर्श..

रिम्स प्रबंधन जल्द ही मरीज़ों के लिए ई -हॉस्पिटल सुविधा देने की तैयारी कर रहें हैं | जिससे घर बैठे ही मरीज अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। इसके तहत सभी विभागों को कंप्यूटरीकृत किया जायेगा | ई -हॉस्पिटल की सुविधा देने के लिए शासी के 50 वीं बैठक में ये अहम एजेंडा भी शामिल था | रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इसे प्राथमिकता की सूची में रखा है | जिसके तहत अस्पताल में सैकड़ों कंप्यूटरों की खरीद होगी और विभागों को पूरी तरह इंटरनेट युक्त बनाया जायेग | रिम्स प्रबंधन ने इस सिलसिले में आज डॉक्टरों की एक बैठक भी बुलाई है, जिसमें ई हॉस्पिटल के संचालन की रणनीति बनाई जाएगी।

चिकित्सकों की माने तो ई-हॉस्पिटल सेवा का लाभ मुख्य रूप से मरीजों को मिलेगा | जिससे वो कभी भी या कहीं से भी डॉक्टरों के संपर्क में रह सकते हैं | मरीज घर बैठे ही चिकित्सकों से संपर्क कर उनके टच में रह सकेंगे। यह हॉस्पिटल को डिजिटल तौर पर बढ़ावा देने की एक अच्छी पहल है | आपको बता दें की कोरोना के मद्देनजर रिम्स में ई- ओपीडी की शुरुआत की गई थी। महज तीन महीने में रिम्स द्वारा संचालित ई-ओपीडी सेवा से 10000 हज़ार से अधिक मरीज जुड़ चुके थे। इस ई-ओपीडी का संचालन प्रतिदिन सुबह11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×