राज्य में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर वर्ग केजी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक पुनः पूर्व निर्धारित समयानुसार चलेंगी. जहां विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन लाया गया है. विद्यालय का समय सुबह 7 बजे से दोपहर के 11:30 बजे तक होगा. गर्मी के प्रभाव को देखते हुए राज्य में सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों की समय सारणी को पुनः बदलकर पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाने का आदेश दिया गया है.
स्कूली समयावधि में पुनः हुआ बदलाव
बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत राज्य के सभी विद्यालयों के समयवाली में बदलाव किया गया था. हालांकि सामान्य रूप से विद्यालयों के संचालन की समयावधि सुबह 7 बजे से 1 बजे तक निर्धारित है. जिसके बाद बढ़ती गर्मी और लू की समस्या को देखते हुए स्कूलों की समयावधि में बदलाव करने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद दिनांक 18 जून तक तत्काल प्रभाव के साथ सभी प्रकार के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था. वहीं संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल आदेश पत्र में उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद सभी विद्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय से चलेगी साथ ही निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालयों के दिशा निर्देशों के अनुरूप आरटीइ अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के अनुसार संचालित होंगे.