जमशेदपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) का 14वां दीक्षांत समारोह 9 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा. इस समारोह की अधिसूचना संस्थान द्वारा जारी कर दी गई है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी. इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को https://online.nitjsr.ac.in/convocation2024/Login.aspx पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए छात्रों को 2500 रुपए शुल्क देना होगा. इस बार के दीक्षांत समारोह में छात्रों के साथ तीन अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसके लिए छात्रों को अपने साथ आने वाले लोगों की जानकारी रजिस्ट्रेशन के समय ही देनी होगी. इसके साथ ही संस्थान ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया है. इन्हें समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. समारोह के आयोजन के समय से संबंधित जानकारी भी छात्रों के लिए संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
मुख्य अतिथि का चयन बाकी
हालांकि, इस समारोह में मुख्य अतिथि कौन होगा, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. संस्थान का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर मुख्य अतिथि का नाम तय कर लिया जाएगा.
2024 में पास आउट छात्रों को मिलेगी डिग्री
इस दीक्षांत समारोह में 2024 में पास आउट होने वाले यूजी, पीजी और पीएचडी छात्रों को डिग्री और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे. यह समारोह सुबह 9 बजे से शुरू होगा, लेकिन छात्रों को सुबह 8 बजे ही प्रवेश मिल जाएगा. यदि कोई छात्र रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी समारोह में शामिल नहीं हो पाता है, तो उनकी डिग्री पोस्ट के जरिए उनके घर भेज दी जाएगी.
सम्मानित होंगे 2 गोल्ड और 17 सिल्वर मेडलिस्ट
इस साल के दीक्षांत समारोह में 2 छात्रों को गोल्ड मेडल और 17 छात्रों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा. यह छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है और इसकी तैयारियों को जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है.
समारोह से जुड़ी प्रमुख तिथियां
• रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर
• समारोह का रिहर्सल: 8 नवंबर
• दीक्षांत समारोह: 9 नवंबर
• गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों की संख्या: 02
• सिल्वर मेडल पाने वाले छात्रों की संख्या: 17
इसके अलावा, तिहान, आईआईटी हैदराबाद में एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध हैं. इसके लिए वॉक-इन इंटरव्यू 22 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे.